वैक्सीन के विरोध में पीएम आवास हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा

वैक्सीन के विरोध में पीएम आवास हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ कनाडा में हो रहे जोरदार प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो और उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने आवास को छोड़कर किसी गुप्त स्थान पर चले गए हैं।

कनाडा में कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ हो रहे जोरदार प्रदर्शन के चलते हजारों ट्रक चालकों के अलावा अन्य प्रदर्शनकारी राजधानी शहर में इकट्ठा हो गए हैं और प्रधानमंत्री दोनों के आवाज को घेर लिया है। ट्रक चालकों ने अपने करीब 70 किलोमीटर लंबे काफिले को अब फ्रीडम कान्वाई का नाम दिया है। उल्लेखनीय है कि टूडो सरकार ने अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए ट्रक चालकों का वैक्सीनेटेड होना जरूरी कर दिया है। इसे लेकर चालकांे की ओर से विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक करा दे डाला है। इसे ट्रक चालक बुरी तरह से भड़क गए हैं, जिसके चलते आलम यह है कि राजधानी ओटावा जाने वाले रास्ते पर उन्होंने तकरीबन 70 किलोमीटर लंबे रास्ते पर ट्रकों की लाइन लगा दी है। प्रदर्शनकारियों ने कोविड-19 तुलना फासीवाद से की है। प्रदर्शनकारियों की ओर से कनाडा के झंडे के साथ ना जी प्रतीक भी दिखाए गए हैं। कई प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री दोनों को निशाना बनाते हुए उनकी तीखी आलोचना की है।

epmty
epmty
Top