सेल्फी ले रहे स्टूडेंट के सिर के बंदूक से उड़े चिथडे-अचानक हो गया था

सेल्फी ले रहे स्टूडेंट के सिर के बंदूक से उड़े चिथडे-अचानक हो गया था

नई दिल्ली। युवाओं के साथ साथ अधेड़ उम्र के लोगों में भी मोबाइल फोन के माध्यम से अलग-अलग स्टाइल में सेल्फी लेने का क्रेज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि जरा सी लापरवाही होते ही लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। कॉलेज का एक स्टूडेंट जब बंदूक के साथ सेल्फी ले रहा था तो मोबाइल के क्लिक की बजाए बंदूक का ट्रिगर दब गया, जिससे गोली से उसके सिर के चिथडे उड़ गए। गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी पुलिस को मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी जब्त करते हुए मामले का खुलासा किया।

दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले के उमरेह गांव निवासी रामविलास मीणा का 19 वर्षीय बेटा सचिन मीणा रविवार को अपने खेत के नजदीक अवैध देसी बंदूक के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने के बजाय दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का उससे ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबते ही देसी बंदूक से निकली गोली उसके सिर में जा घुसी जिस से सिर के चिथड़े उड़ गए। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने जब सचिन को लहूलुहान हालत में देखा तो उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर सचिन की लाश को ठिकाने लगाने में लग गए। इसी बीच किसी गांव वाले ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। जिसके चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top