बच्चे को डसने के लिये सांप ने उठाया फन- ऐसे बचाई मां ने जान

नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे में वाकिया कैद होने के बाद कुछ लोग उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। एक वीडियो मां, बच्चे और सांप का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां अपनी सूझबूझ से चंद सेंकडों में ही सांप से बच्चे को बचा लेती है। बच्चे को गोदी में उठाने के बाद वह सांप से दूर खड़ी हो जाती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियों में नजर आ रहा है कि एक बच्चा अपनी मां के साथ आ रहा है। इसी दौरान घर के बाहर बनी सीढ़ी के निचले हिस्से में एक सांप जा रहा है। बच्चे और उसकी मां को नहीं पता होता कि यहां पर सांप है लेकिन बच्चा जैसे ही उतरता है तो सांप पीछे हट जाता है। इसी दौरान सांप पर बच्चे की मां की नजर पड़ जाती है। वह अपनी सूझबूझ से सैंकडों में ही बच्चे को सांप के डसने से बचा लेती है। अगर बच्चे की मां कुछ सेंकड की देरी कर देती तो सांप बच्चे को डस लेता। इसके बाद सांप तेजी के साथ वहां से निकल जाता है। यह पूरा वाकिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं।