नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी- फुर्र होने से पहले ही दबोच ली गई

नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी- फुर्र होने से पहले ही दबोच ली गई

नई दिल्ली। शादी करने के बाद घर के कपड़े जेवरात और नगदी लेकर फरार हो जाने वाली दुल्हन को उसके दो लुटेरे भाइयों के साथ पकड़ा गया है। घर का सामान समेटकर रात को परिजनों को नींद की गोली देकर सुलाते हुए फुर्र हो जाने से पहले ही लुटेरी दुल्हन ससुराल वालों के हत्थे चढ़ गई। लुटेरी दुल्हन और उसके दोनों भाइयों को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।

हरियाणा के रोहतक जनपद के मेहम थाना क्षेत्र के गांव बलंभा निवासी कविता के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करता है और उसकी शादी भी हो चुकी है। जबकि उसके छोटे विकास की शादी 19 अगस्त को ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गांव टुकड़ी निवासी युवती से हुई थी। लड़की के परिजनों को शादी के खर्च के लिए कविता के परिवार की ओर से डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ-साथ शादी के अन्य खर्चे भी सहन किए गए थे। जब दुल्हन मायके से अपनी ससुराल पहुंची तो वह फोन के माध्यम से काफी देर तक अपने परिजनों के साथ बात करती थी। दुल्हन के फोन पर चिपके रहने को लेकर परिवार वालों को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया। जिसके चलते उन्होंने नवविवाहिता के हाथों में कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला फोन थमा दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने दुल्हन की गैरमौजूदगी में जब कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसे सुनकर उनके होश उड़ गए। उसने परिजनों को दिल नहीं लगने की बात कही और यहां से ले जाने की गुहार लगाई। इस पर युवती के परिजनों ने जवाब दिया कि वह उसके भाई को नींद की गोलियां देकर भेज रहे हैं रात के समय ससुराल वालों को खिला देना। उसके बाद नगदी, जेवर व अन्य कीमती सामान लेकर युवकों के साथ भाग आना।

आरोपी युवक संदीप ने बताया है कि सोनू उसका दोस्त है। सोनू ने कहा कि उसे दीदी को ससुराल से लेकर आना है तो वह उसके साथ चले। ससुराल वालों को नींद की गोलियां खिलाकर रात को हमने दीदी को लेकर आना था, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए। इससे पहले भी सोनू की बहन की शादी बाजपुर व पीलीभीत में हो चुकी है। वहां से भी वह कुछ दिनों बाद ही वहां से भी गहने और नगदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर वापस आ गई थी।

epmty
epmty
Top