नहीं मिली कोर्ट के सुप्रीम आदेशों की कॉपी-नहीं थम रहा ऑपरेशन बुलडोजर

नहीं मिली कोर्ट के सुप्रीम आदेशों की कॉपी-नहीं थम रहा ऑपरेशन बुलडोजर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा की घटना के बाद नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर की रफ्तार सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए ब्रेक के बावजूद अभी थमी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की कॉपी मौके पर नहीं पहुंचने की वजह से कुछ एक स्थानों पर महाबली लगातार अतिक्रमण को जमींदोज करने में लगा हुआ है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के मद्देनजर बुलडोजर सवेरे 9.00 बजे ही जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच गए थे। मौके पर पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम की ओर से कार्रवाई शुरू किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों द्वारा पहले इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। इसके बाद मोर्चा संभालते हुए अर्धसैनिक बलों ने अपनी अपनी जगह संभाली। इसके पश्चात दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर अवैध निर्माण पर गरजने लगा।

इसी बीच कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए अदालत की चौखट पर पहुंच गए। नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे, कपिल सिब्बल, पीवी सुरेंद्रनाथ और प्रशांत भूषण ने अदालत में पक्ष रखा। दुष्यंत दवे ने निगम की कार्रवाई को अवैध बताते हुए कहा है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर भेजने से पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही पूरी तरह से अवैध है। इस पर चीफ जस्टिस एन वी रमना की बेंच में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। अदालत की ओर से कहा गया है कि दूसरे मामले के साथ ही कल इस मामले पर भी सुनवाई की जाएगी। अदालत की ओर से बृहस्पतिवार को सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना आदेश जारी किया जाएगा।

हालांकि अदालत के आदेश के बाद भी जेसीबी से दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कुछ एक क्षेत्रों में लगातार जारी थी। दिल्ली नगर निगम के दस्ते ने कुछ अवैध निर्माण यह कहते हुए गिरा दिए हैं कि उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी अभी तक नहीं मिली है।

epmty
epmty
Top