बच्चों ने की पढ़ाई में जीतोड़ मेहनत- स्कूल वालों ने इनाम में दिये सुअर

बच्चों ने की पढ़ाई में जीतोड़ मेहनत- स्कूल वालों ने इनाम में दिये सुअर

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से बचाव के लिये बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिये ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गई। इस दौरान कुछ बच्चों को अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसका इनाम स्कूल वालों ने अजीबोगरीब दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चीन के यिलियांग काउंटी के एलिमेंट्री स्कूल में कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन क्लास चलाई गई थी। इस क्लास में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है करीब 20 विद्यार्थियों को उनकी मेहनत को देखते हुए सम्मानित किया गया। उनका सम्मान समोराह अजीबोगरीब गिफ्ट से किया गया। मेहनत करने वाले प्रत्येक बच्चे को एक-एक सुअर भेंट किया। इतना ही नहीं उनके परिवारों को भी इसी गिफ्ट से सम्मानित किया गया। गिफ्ट के तौर पर दिये गये जानवर उनके लिये भविष्य में लाभदायक होंगे।




epmty
epmty
Top