हाईकोर्ट में पहुंचा केजरीवाल पर हमले का मामला- याचिका से मांगा न्याय

हाईकोर्ट में पहुंचा केजरीवाल पर हमले का मामला- याचिका से मांगा न्याय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई तोड़फोड़ और हमले के मामले को लेकर हाईकोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज द्वारा अब इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग उठाई गई है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीते दिन यानी 30 मार्च को हुई तोड़फोड़ एवं मुख्यमंत्री पर हमले के मामले को हाईकोर्ट के सामने उठाते हुए सौरभ भारद्वाज ने इस मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है। पार्टी के वकील भरत गुप्ता के माध्यम से हाईकोर्ट के सम्मुख दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पिछली 30 मार्च दिन बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर भाजपा के गुंडों की ओर से जमकर तोड़फोड़ की गई और प्रदर्शन की आड़ में तोड़फोड़ एवं हमले की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि बीजेपी के गुंडों ने लाठी-डंडों की सहायता से सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और उस गेट पर चढ गए जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के हाथों में सौंपी हुई है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस घटना में दिल्ली पुलिस की भूमिका भी पूरी तरह से संदेहास्पद है।

याचिका में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र से मिली जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद अगर उनके आवास पर इस तरह की तोड़फोड़ की जाती है तो यह दिल्ली पुलिस की अक्षमता है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

epmty
epmty
Top