जुमे की नमाज के बाद होगा तालिबानी सरकार का ऐलान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में चल रही भारी उथल-पुथल के बीच नई सरकार के गठन का आज शुक्रवार को ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद ईरान की तर्ज पर तालिबान की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
मिल रही खबरों के मुताबिक नई सरकार के गठन के लिए काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में नई सरकार की घोषणा के लिये समारोह के जश्न की तैयारियां भी चल रही है। जानकारी मिल रही है कि खूंखार आतंकी हैबतुल्ला अखुंदजादा ही तालिबान सरकार के सर्वाेच्च नेता होंगे। उसका पद राष्ट्रपति से भी ऊंचा होगा और धार्मिक व राजनीतिक प्राधिकारी भी वही होगा और अखुंदजादा ही सेना, सरकार व न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति कर सकेगा। माना जा सकता है कि अफगानिस्तान में तालिबान का सबसे बड़ा ठिकाना कंधार है। तालिबान के कई बड़े नेता कंधार में ही छिपकर रहते हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि नई सरकार का ज्यादातर कामकाज भी कंधार से ही चलाया जाएगा। सर्वाेच्च नेता अखंुदजादा यहीं से सरकार का कामकाज देखेगा। तालिबान इस बात को पहले ही कबूल चुका है कि वह नई सरकार को चलाने के लिए चीन के ऊपर निर्भर है। क्योंकि चीन ही उसका सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। इसलिए माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में नई सरकार चीन की फंडिग की दया पर ही निर्भर रहेगी। पिछले दिनों तालिबान के नंबर दो के नेता मुल्लाह अब्दुल गनी बरादर ने भी चीन का भी दौरा किया था और चीन के विदेश मंत्री से बात भी की थी।
