भिवानी में धंसा पहाड़-अनेक लोग दबे-तीन शव बरामद

भिवानी में धंसा पहाड़-अनेक लोग दबे-तीन शव बरामद

नई दिल्ली। हरियाणा में भिवानी के खनन इलाके में स्थित पहाड़ अचानक से दरककर जमीन में धंस गया है। पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है।पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। अभी तक दर्जन भर लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पहाड़ धंसने के हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को घटना स्थल तक जाने से रोक रही है।

शनिवार की सवेरे हरियाणा में भिवानी के खनन इलाके डाडम में पहाड़ धंसने की घटना हो गई है। पहाड़ के धंसने से गिरे मलबे के नीचे दबे लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव निकाल लिए गए हैं। अभी तक भी 10 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उधर पहाड़ धंसने के हादसे की जानकारी मिलते ही राहत टीमें मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू करते हुए मलबे को हटाकर उनके नीचे दबे लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि खनन में इस्तेमाल की जाने वाली पोकलैंड और कई अन्य मशीनें भी पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे दब गई है। शनिवार की सवेरे हुए हादसे के तहत पहाड़ अपने आप ही धंसा है या फिर ब्लास्ट किए जाने के दौरान यह हादसा हुआ है? इस बाबत फिलहाल कुछ साफ-साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की सवेरे जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 12 लोगों की जान चली गई है।






epmty
epmty
Top