वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से एक अहम मुद्दा बना हुआ है और सोमवार सुबह इसमें मामूली सुधार देखा गया लेकिन वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। इस दौरान पूरे शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया जबकि रविवार सुबह यह 386 दर्ज किया गया था।

वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है और अगले दो दिनों में इसमें सुधार होने की संभावना है क्योंकि परिवहन स्तर पर हवाएं धीमी गति से बह रही हैं जिसके परिणामस्वरूप पराली जलाने संबंधित प्रदूषक दिल्ली में कम फैल रहे हैं।

एजेंसी ने कहा कि हवाओं के धीमे बहने की वजह से प्रदूषण का प्रसार कम हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बरकरार है। कल लगभग 3445 खेतों में पराली जलाए गए हैं, जिसका दिल्ली के पीएम 2.5 में योगदान 12 फीसदी है। सफर ने बताया कि आज सुबह छह बजे 10 और 2.5 माइक्रोन के व्यास वाले पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की सांद्रता क्रमशः 267 और 143 थी, दोनों 'बेहद खराब' और 'खराब' श्रेणी में आते हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में 382, ​​बवाना में 381, चांदनी चौक में 335, द्वारका सेक्टर 8 में 352, दिलशाद गार्डन (आईएचबीएएस) में 315 और पंजाबी बाग में 373 दर्ज किया गया। ये सभी 'बेहद खराब' श्रेणी में हैं। इनके अलावा, नजफगढ़, आरके पुरम और पूसा में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 291, 292 और 298 दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी के तहत आते हैं।


वार्ता

epmty
epmty
Top