NH-10 यातायात के लिए बंद- लापता 5 मजदूरों के लिए तलाशी अभियान

NH-10 यातायात के लिए बंद- लापता 5 मजदूरों के लिए तलाशी अभियान

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक छोटी नदी द्वारा एक शिविर को बहाकर ले जाने के बाद लापता हुए 5 मजदूरों के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। भारी बारिश के कारण नदी के उफन जाने से हुए हादसे में लापता हुए 2 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें सिक्किम के एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को एनएच-10 आवागमन के लिए बंद करते हुए एक छोटी नदी द्वारा शिविर को बहाकर ले जाने के बाद लापता हुए मजदूरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि शिविर के बह जाने के बाद लापता हुए 2 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें सिक्किम के एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य चला रहे दल के लोगों ने इलाके से एक शव निकाला है जिसकी पहचान नेपाल के दान सिंह भंडारी के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया है कि सिवोके-रंगपो रेल परियोजना के निर्माण में लगे 8 मजदूर उस समय लापता हो गए, जब शुक्रवार की सवेरे भारी बारिश के बीच एक छोटी नदी उनके शिविर को बहाकर ले गई। शनिवार की सुबह आपदा प्रबंधन दल को भी मौके पर भेजा गया है। जबकि सिलीगुड़ी के एक खोजी कुत्ते को मजदूरों की तलाश में लगाया गया है। इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण बचाव अभियान शुरू करने में अनेक तरह की परेशानियां आ रही है। इस इलाके से गुजरने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर आता है जो सिक्किम की जीवन रेखा है।

epmty
epmty
Top