दिल्ली NCR में झमाझम बारिश- तेज आंधी से छाया अंधकार

दिल्ली NCR में झमाझम बारिश- तेज आंधी से छाया अंधकार

नई दिल्ली। आसमान में छाये काले बादलों के बीच तेज आंधी के साथ आई बारिश से दिल्ली एनसीआर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छाने के साथ हवा की रफ्तार भी तेज हो गई। दिल्ली के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। अचानक बदलें इस मौसम से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी और बादल छा जाने की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया है। इसके चलते वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर चलना पड़ा है।

बृहस्पतिवार की दोपहर मौसम ने अचानक से अपनी करवट बदल ली। आसमान में छाए काले बादलों के साथ हवा की रफ्तार भी तेज हो गई। थोड़ी ही देर में आसमान से पानी बरसना शुरू हो गया। दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। तेज आंधी और बारिश के बाद गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से कोरोना के चलते घर से ही काम करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले लगभग 1 सप्ताह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई थी। साथ ही मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली वालों को जल्दी गर्मी से राहत मिलने वाली है। बृहस्पतिवार को मौसम विभाग की संभावनाएं सच साबित हो गई और झमाझम बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।

epmty
epmty
Top