सोमवार से खुलेंगे स्कूल- निर्माण कार्य एवं ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक भी हटी

सोमवार से खुलेंगे स्कूल- निर्माण कार्य एवं ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक भी हटी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। राजधानी की आबोहवा में सुधार आने के बाद सरकार की ओर से निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक और ट्रकों की एंट्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। सोमवार से स्कूलों को भी खोलने की घोषणा कर दी गई है। लेकिन bs-3 पेट्रोल एवं bs-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अभी लागू रहेगा।

रविवार को राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम होते देखकर कहा है कि पिछले दो दिनों के भीतर राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। जिसके चलते सरकार की ओर से ग्रेप-4 प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

ट्रकों की एंट्री पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए bs-3 पेट्रोल एवं bs-4 डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध अभी लागू रखा जाएगा।

पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि दीपावली के ठीक पहले राजधानी में हुई बारिश के चलते काफी राहत हुई थी। लेकिन त्यौहार के मौके पर लोगों ने अंधाधुंध पटाखे फोड़कर फिर से राजधानी की आबोहवा को जहरीला बना दिया था।

हालांकि अब वायु की गुणवत्ता में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी हम सभी को एहतियात बरतनी होगी।

epmty
epmty
Top