नौकरी को लेकर बवाल-छात्रों के समर्थन में सात दल सड़क पर-रोकी रेल

नौकरी को लेकर बवाल-छात्रों के समर्थन में सात दल सड़क पर-रोकी रेल

नई दिल्ली। रेलवे की आरआरबी एवं एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले छात्र संगठनों के साथ साथ राजनीतिक दल भी बंद को लेकर सड़क पर उतर गए हैं, जिसके चलते बिहार में सवेरे से ही चारों तरफ भारी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। छात्रों के समर्थन में आरजेडी और कांग्रेस के साथ जेएपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल और वीआईपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर एक दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई है।



शुक्रवार को बिहार में बंद कराने के लिए सात दल छात्रों के समर्थन में सड़कों पर उतर गए हैं। वैशाली के हाजी नगर के राम सिंह चौक पर आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रोशन की अगुवाई में सड़क पर आगजनी करते हुए रास्ता जाम कर दिया गया है। विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा और हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर सभी जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। जाम और बंद के कारण आवागमन ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया गया है, जबकि पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर और गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बृहस्पतिवार की देर रात कहा था कि होनहारो को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस द्वारा अविलंब वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने रिजल्ट को लेकर उग्र हुए छात्रों से शांति बरतने की अपील भी की है।



epmty
epmty
Top