रीबॉक ने मजबूत किया वॉकिंग पोर्टफोलियो

रीबॉक ने मजबूत किया वॉकिंग पोर्टफोलियो

नयी दिल्ली। फिटनेस ब्रैंड रीबॉक ने अपनी वॉकिंग फुटवियर रेंज में नए स्टाइल पेश किए हैं। इस श्रेणी में पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए तकनीकी उन्नति के साथ कुछ नए संकलन देखने को मिलेंगे।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह प्रोडक्‍ट्स वॉकिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा कम्‍फर्ट एवं सपोर्ट प्रदान करने के लिए बनाये गये हैं। इस घोषणा का लक्ष्‍य अपने ग्राहकों के लिए फिटनेस भागीदार बनने की रीबॉक की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। साथ ही ब्रांड रोज़ाना की जिंदगी में फिटनेस की अहमियत पर जोर देना चाहता है।

पिछले कुछ सालों से रीबॉक ने देखा है कि कई लोगों ने खुद को फिट रखने के लिए वॉकिंग को एक एक्टिविटी के तौर पर अपनाया है। इस ट्रेंड को बढ़ावा देने और ज्यादा लोगों को वॉकिंग के लिए प्रेरित करने के लिए, रीबॉक के नये कलेक्शन को किफायती कीमतों में पेश किया जा रहा है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top