विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद सभापति एम वैंकेया नायडू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, बहुजन समाज पार्टी के अशोक सिद्धार्थ, द्रमुक के त्रिरूची शिवा तथा कई अन्य सदस्यों ने नियम 267 के तहत पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि, ट्रेड यूनियन संगठनों के हड़ताल और दलितों पर अत्याचार को लेकर के नोटिस दिए हैं। जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है।

इसके बाद जैसे ही विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट के निकट खड़े हुए और कुछ कहना चाहा वैसे ही सभापति ने सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए अस्थगित करने की घोषणा कर दी।

epmty
epmty
Top