राहुल की कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार को सचेत रहने की भी सलाह

राहुल की कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार को सचेत रहने की भी सलाह

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर भारत सरकार को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा है कि यह खतरनाक है और इससे निपटने के लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना का नये वैरिएंट मिला है जो बहुत गंभीर है और इसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए सरकार को समय रहते कदम उठाने की जरूरत है ।

राहुल गांधी ने इस वैरिएंट को लेकर ट्वीट कर कहा, "नया स्वरूप बहुत गंभीर खतरा है। यही सही वक्त है जब भारत सरकार सभी देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीरता से काम करे। एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे टीकाकरण के खराब आंकड़े को ज्यादा देर तक छिपा के नहीं रखा जा सकता।"

इसके साथ ही एक आंकड़ा भी दिया है जिसमें कहा गया है कि देश में पूरी तरह टीकाकृत आबादी 31.19 प्रतिशत, पिछले सप्ताह हर दिन 68 लाख लोगों को लगा टीका जबकि दो करोड़ लोगों को हर दिन टीका लगाना चाहिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top