शताब्दी में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप-दौडी पुलिस, रोकी गई ट्रेन

शताब्दी में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप-दौडी पुलिस, रोकी गई ट्रेन

नई दिल्ली। अहमदाबाद से चलकर राजधानी दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस की ओर से रेलगाड़ी की लोकेशन पता करने के बाद गुरुग्राम में पहुंचते ही ट्रेन को रुकवाया गया और बारीकी के साथ 1-1 डब्बे की छानबीन करते हुए तलाशी ली गई। लेकिन बम नहीं मिला। एहतियात के तौर पर रेवाड़ी जंक्शन पर भी गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर रेलगाडी में बम रखे होने की सूचना देने वाले युवक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

अहमदाबाद से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बम रखे जाने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। रेवाड़ी जंक्शन पर 8 बजकर 55 मिनट पर पहुंचने वाली रेलगाड़ी में बम रखे होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेवाड़ी डीएसपी मोहम्मद जमाल खान व अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद रेलगाड़ी की लोकेशन पता की गई तो ज्ञात हुआ कि थोड़ी देर बाद ही शताब्दी एक्सप्रेस गुरुग्राम स्टेशन पर पहुंचने वाली है। गुरुग्राम आरपीएफ को सूचना देते हुए रेलगाड़ी को रुकवाया गया और फिर डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते द्वारा तकरीबन आधे घंटे तक पूरी रेलगाड़ी के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। उधर रेवाड़ी जंक्शन पर भी पुलिस अधिकारियों की ओर से डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिल पाई। तलाशी और छानबीन के बाद रेलगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। अब पुलिस उस नंबर की लोकेशन पता कर रही है जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम को शताब्दी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दी गई थी। अभी आरोपी का पता नहीं चल पाया है।



epmty
epmty
Top