तिरंगा थामेेेे बेरोजगारों पर पुलिस का डंडा- जमकर बरसाई लाठियां

नई दिल्ली। सरकार से रोजगार मांगने के लिए हाथ में तिरंगा लेकर निकले बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एडीएम ने खुद अपने हाथ में डंडा थामा और रोजगार मांग रहे प्रदर्शनकारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के ऊपर लाठियां बरसाई। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी के हाथ से तिरंगा भी छीन लिया।
सोमवार को बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी पटना में रोजगार मांगने के लिए डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बेरोजगार अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस फोर्स द्वारा वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।
सीटीईटी एवं बीटीईटी पास अभ्यर्थियों की बात सुनने के बजाय पुलिस ने जमकर उनके ऊपर लाठीचार्ज किया। बेरोेजगार अभ्यर्थियों की जमकर ठुकाई केे हालात कुुछ ऐसे रहे कि मजिस्ट्रेट के तौर पर मौके पर तैनात पटना के एडीएम एके सिंह ने खुद लाठी उठाकर बेरोजगार अभ्यर्थियों के ऊपर भांजी। हाथ में तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी के ऊपर एडीएम द्वारा जमकर लाठी बरसाई गई।
इस दौरान उन्होंने तिरंगे को भी नहीं बख्शा। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी के हाथ से तिरंगे को भी छीन लिया।