पेट्रोल की आग मोदी भाग- ट्रेडिंग में चल रहा है हैजटेग- जानिये वजह
नई दिल्ली। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर घंटे के बाद हैजटेग ट्रेडिंग में आ जाता है। इस दौरान सोशल मीडिया पर पेट्रोल की आग मोदी भाग का हैजटेग जमकर ट्रैंडिंग कर रहा है। इस हैजटेग का यूज कर यूजर्स पीएम नरेन्द्र मोदी के विभिन्न प्रकार के फोटो शेयर कर रहे हैं।
A Cart is carrying out a Bike....
— Umar Farooque (@real_farooque07) October 27, 2021
That's the story of #FuelPriceHike....#PetrolDieselPriceHike !!#पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग !! pic.twitter.com/7tOz4qwMar
सोशल मीडिया अकाउंट ट्रेडिंग पर चल रहे हैजटेग पेट्रोल की आग मोदी भाग का यूज कर फोटो अपलोड कर रहे हैं। एक यूजर ने बैलगाड़ी में मोटरसाईकिल रखकर उसक ऊपर बैठकर बैलगाड़ी चला रहा है। वहीं एक यूजर ने एक स्टीकर डिजाइन कर लिखा हुआ है कि धंधा कोई छोटा नहीं होता। एक छोटे से व्यापारी ने चाय से शुरूआत किया था और तरक्की खुद देख लो आज क्या-क्या बेच रहा है। इस फोटो में एक ठेले का इस्तेमाल किया हुआ है जो एक कार्टून चला रहा है। इस ठैले में रेल हवाईजहाज, हार्ठवे और भी अन्य विभाग है और इसके ऊपर सेल लिखा हुआ है यानि यह विभाग बिकाऊ हैं। वहीं एक यूजन ने एक स्टीकर सेंड किया है कि बेरोजगार को धक्का लगाने के लिये रख लिया जो पेट्रोल से सस्ता पडेगा। इन पोस्ट पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की कमेंट कर रहे हैं। बढ़ती पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर यूजर्स ने यह हैजटेग चलाया है।
we support this hasteg👇#पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग @RamprasadDausa pic.twitter.com/ToYj7qmyDO
— रामप्रसाद ठिकरिया (@RamprasadDausa) October 27, 2021