पंचशीर घाटी भी अब तालिबान के कब्जे में-आखिरी किला भी फतह

पंचशीर घाटी भी अब तालिबान के कब्जे में-आखिरी किला भी फतह

नई दिल्ली। तालिबान के खिलाफ अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा पंचशीर प्रांत भी अब तालिबान के कब्जे में पहुंच गया है। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह ने बयान जारी कर कहा है कि पंचशीर प्रांत पर मिली कब्जे की जीत से हमारा देश पूरी तरह से अब युद्ध की दलदल से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात हजारों तालिबानी लड़ाकों ने पंचशीर प्रांत के 8 जनपदों पर अपना कब्जा कर लिया है।




सोमवार को तालिबान की ओर से ऐलान किया गया है कि अभी तक पूरी तरह से अजय रहा पंचशीर प्रांत भी अब पूरी तरह से उसके कब्जे में आ गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने जारी किए बयान में कहा है कि पंचशीर प्रांत पर मिली जीत के बाद अब हमारा देश पूरी तरह से युद्ध की दलदल से निकल चुका है।

गौरतलब है कि बीते माह की 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से अभी तक पंचशीर प्रांत ही अफगानिस्तान का एक ऐसा अकेला प्रांत था जो तालिबान के नियंत्रण से बाहर था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया है कि रविवार की रात हजारों तालिबानी लड़ाकों ने पंचशीर प्रांत के 8 जनपदों पर अपना कब्जा कर लिया है। उधर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कुछ तस्वीरों में तालिबानी लड़ाकों को पंचशीर के गवर्नर ऑफिस के गेट के बाहर खड़ा हुआ देखा गया है। हालांकि अभी तक तालिबान के साथ लोहा लेने वाले रेजिस्टेंस फोर्स का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top