पाक को लगा हाई वोल्टेज झटका-न्यूजीलैंड ने किया खेलने से इंकार-दौरा रद्द

पाक को लगा हाई वोल्टेज झटका-न्यूजीलैंड ने किया खेलने से इंकार-दौरा रद्द

नई दिल्ली। आतंकवाद का कारखाना कहे जाने वाले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाई वोल्टेज झटका दिया है। जिससे इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान में सीमित ओवरों के मैचों की सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने मैच से पहले ही अपने वर्तमान दौरे को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी है।

शुक्रवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अगले साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर एकदिवसीय मैचों की श्रंखला की शुरुआत होनी थी। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 18 साल बाद इस वर्ष मौजूदा समय में पाकिस्तान का दौरा करने आई थी। इस घटना के बाद अब भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करने वाली विश्व की अन्य क्रिकेट टीमों के मन के भीतर भी डर का माहौल उत्पन्न हो सकता है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड के इस दौरे में वनडे सीरीज़ के मुकाबले रावलपिंडी और टी-20 सीरीज के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले थे। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले के शुरू होने में केवल 20 मिनट का वक्त रह गया था। इसी दौरान वहां पर उपद्रव फैलने की खबर सामने आई। इसके बाद खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचने के बजाय होटल के कमरों में ही रहने की हिदायत दी गई। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम में भी किसी को एंट्री नहीं करने दी गई।

epmty
epmty
Top