ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला-कालरा के ठिकानों पर ED की छापेमारी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला-कालरा के ठिकानों पर ED की छापेमारी

नई दिल्ली। कोरोना काल में राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी और जमाखोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी नवनीत कालरा और उसके साथियों के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गहनता के साथ छापेमारी की गई।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी और कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी नवनीत कालरा और उसके कई अन्य सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में कारोबारी नवनीत कालरा के आवास और मैट्रिक्स सेल्यूलर के ऑफिस समेत कुल 9 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने नवनीत कालरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर ईसीआईआर फाइल करते हुए आज छानामार कार्यवाही की गई है। राजधानी में ऑक्सीजन कंस्टेªटर की जमाखोरी और कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नवनीत कालरा फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहा है और वकीलों के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट में वह जमानत प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे बीते रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छापे मार कार्यवाही में नवनीत कालरा के तीन रेस्टोरेंट्स खान चाचा, नेग-जू और टाउन हॉल से छापामारी के दौरान 524 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बरामद किए गए थे।

epmty
epmty
Top