महिलाओं के विरोध के बाद ठेके को बंद करने का आदेश-पियक्कडों में उदासी

महिलाओं के विरोध के बाद ठेके को बंद करने का आदेश-पियक्कडों में उदासी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की ओर से महिलाओं द्वारा किए जा रहे भारी विरोध के बाद उठाए गए कदम के अंतर्गत राजधानी के सुभाषनगर स्थित शराब के ठेके को बंद कर दिया गया है। जिससे पियक्कडो के भीतर उदासी का आलम पसर गया है। पिछले तकरीबन 1 महीने से लगातार हो रहे विरोध के बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से इस ठेके को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। ठेका बंद होने का नोटिस जारी होते ही स्थानीय लोग खुशी के मारे झूम उठे हैं।

राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर स्थित शराब के ठेके को बंद करने का नोटिस दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी कर दिया गया है। दारू का ठेका बंद करने का नोटिस जारी होने के बाद अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने इलाके में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की है। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं तथा अन्य लोगों को विरोध सफल होने की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक तरफ मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ रिहायशी इलाकों में मोहल्ला ठेके खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में खुलने वाले ठेके को लेकर बीजेपी कितनी गंभीर है, वह इसी बात से पता चलता है कि बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि रिहायशी इलाकों में किसी भी कीमत पर शराब के ठेके नहीं खुलने दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली में 300 ठेके दिल्ली नगर निगम द्वारा सील किए जा चुके हैं।

उधर दिल्ली नगर निगम द्वारा दारू का ठेका बंद किये जाने के निर्देशो के बाद पियक्कडो के भीतर उदासी का आलम पसर गया है। क्योकि पियक्कडो को अब अधिक रास्ता तय करते हुए अपनी तलब बुझाने को दूर के ठेेकों पर जाना पडेगा।

epmty
epmty
Top