आखिर हो ही गई राजधानी में ओमिक्रॉन की एंट्री-मिला पहला केस

आखिर हो ही गई राजधानी में ओमिक्रॉन की एंट्री-मिला पहला केस

नई दिल्ली। बेंगलुरु, मुंबई और जामनगर के बाद अब आखिरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की राजधानी दिल्ली में एंट्री हो ही गई है। तंजानिया से राजधानी दिल्ली में आया व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। जिसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।



रविवार को राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि तंजानिया से आया एक व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है एयरपोर्ट पर की गई जांच के बाद तंजानिया से आए व्यक्ति की ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति को राजधानी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले शनिवार को भी गुजरात के जामनगर में एक व्यक्ति कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मिला था। उधर मुंबई और बेंगलुरु में भी ओमिक्रॉन के मामले मिल चुके हैं। जिसके चलते नए वेरिएंट से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उधर रविवार को एयर अरबिया की फ्लाइट जब नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो उसमें सवार सभी 95 यात्रियों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है। नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की जांच की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। सभी यात्रियों को घर पहुंचकर क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा।



epmty
epmty
Top