हिजाब के खिलाफ अब यहां भी महिलाओं ने उठाए बगावत के झंडे

हिजाब के खिलाफ अब यहां भी महिलाओं ने उठाए बगावत के झंडे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। हिजाब के खिलाफ ईरान में सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरी महिलाओं के ऊपर दमनात्मक कार्यवाही किए जाने के खिलाफ अफगानिस्तान की महिलाओं ने बगावत का झंडा बुलंद करते हुए रैली निकाली। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की रैली को तितर-बितर करने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने हवा में गोलियां चलाई और उन्हें मौके से खदेड़ा।

बृहस्पतिवार को ईरान में पुलिस की हिरासत के दौरान एक महिला की मौत हो जाने पर वहां चल रहे विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले के बीच अफगानिस्तान की महिलाओं ने भी ईरानी प्रदर्शनकारियों की हिमायत में आगे आते हुए ईरानी दूतावास के सामने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। हिजाब के विरोध में सडक पर उतरी ईरानी महिलाओं के समर्थन में रैली निकालकर अफगानी महिलाओेेें ने काबुल में ईरानी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ने के लिए तालिबान के लड़ाकों ने फायरिंग का सहारा लिया और हवा में गोलियां चलाते हुए प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुई महिलाओं की भीड़ को तितर-बितर कर वहां से खदेड़ा।

काबुल में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने नारे लगाए और कहा कि काबुल से लेकर ईरान तक तानाशाही को ना कहो।

epmty
epmty
Top