अब यहां पर भिड़े दो समुदाय-पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस-कराई दुकाने बंद

अब यहां पर भिड़े दो समुदाय-पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस-कराई दुकाने बंद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। दरगाह के समीप खाली पडी सरकारी भूमि पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर मध्यप्रदेश के नीमच में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुरानी कचहरी इलाके में हुए इस विवाद के बाद समूचे क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस बीच सक्रिय हुए उपद्रवियों की ओर से एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके गए। इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को थामने के लिए इलाके की दुकानें बंद करा दी। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

दरअसल नीमच में दरगाह के पास खाली पडी सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जा रही थी। इसी मामले को लेकर दो समुदाय के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए। पुरानी कचहरी इलाके में मौजूद दरगाह के पास हुए इस मामले के बाद समूचे क्षेत्र में तनाव फैल गया। बताया जा रहा है कि पुरानी कचहरी इलाके में 5000 वर्ग फीट जमीन पर दरगाह बना हुआ है। यह सरकारी जमीन बताई जा रही है। सोमवार की शाम तकरीबन 5.00 बजे इसी जमीन की बराबर में खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोग हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे। जिसे लेकर दरगाह में मौजूद लोगों की ओर से आपत्ति जताई गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस का दौर शुरू हो गया। रात तकरीबन 8.00 बजे दोनों समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए।


इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। भीड़ में सक्रिय हुए उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी एक बाइक में आग लगा दी। मूर्ति स्थापित करने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को सुलह समझौते के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने मौके पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गई है। पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने के लिए इलाके की दुकानें बंद करा दी और सभी कारोबारियों को उनके घर भेज दिया। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन इलाके में अभी तनाव बना हुआ है। समूचे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है।

epmty
epmty
Top