गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ 25.5 रुपये महंगा

गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ 25.5 रुपये महंगा

नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर आज देश में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये 50 पैसे की वृद्धि हुई है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में गैर सब्सिडी रसोई गैस के सिलेंडर का दाम 25.5 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गया है। कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में 850.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढोतरी नहीं की गई है।

इससे पहले 01 मार्च को 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। इसके बाद 01 अप्रैल को इसका मूल्य 10 रुपये घटकर 809 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया तथा मई और जून में इसकी कीमत 809 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर रही थीं।

देश के चार महानगरों में गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं :

शहर का नाम.................................कीमत (रुपये प्रति सिलेंडर)

दिल्ली..............................................834.5

कोलकाता........................................861

मुंबई................................................834.5

चेन्नई................................................850.5


वार्ता

epmty
epmty
Top