नगर निगम इलेक्शन-अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान

नगर निगम इलेक्शन-अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली। कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। मतदान केंद्र पर बनने वाले बूथों पर मतदाताओं की घटाई गई संख्या को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रत्येक बूथ पर अब 1350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कोविड-19 का संक्रमण कम होने एवं सरकार की ओर से इसे लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां हटाए जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग की ओर से एक बार फिर से बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढाने का फैसला लिया गया है। राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगम के 272 वार्डों में चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से अगले सप्ताह अधिसूचना जारी की जा सकती है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन को लेकर की जा रही तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अधिसूचना जारी होने के बाद राजधानी दिल्ली में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख का ऐलान हो सकता है।

उधर कोविड-19 के चलते चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाताओं के वोट देने की पिछले दिनों व्यवस्था की गई थी। उसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से कुल 18000 पोलिंग बूथ चिन्हित करने के लिए गए थे। लेकिन अब जबकि कोविड-19 लगातार घट रहा है और सरकार की तरफ से भी कोविड-19 को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां हटा दी गई है तो पहले 1250 और अब 1350 मतदाता प्रति बूथ के हिसाब से उनका मतदान कराने की तैयारी की जा रही है। इससे अब पोलिंग बूथों की संख्या 15 से 16 हजार के बीच रह गई है। राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आयोग की ओर से 15 से 16 हजार संभावित पोलिंग बूथों को चयनित कर लिया गया है। पहले 1 सप्ताह के अंदर इस की अंतिम सूची तैयार कर ली जाएगी। सभी जिलों में इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अगर कहीं से कोई आपत्ति आती है तो उस स्थान को बदला भी जा सकता है।

epmty
epmty
Top