टल सकती है तीसरी बार शादी- लड़की ने प्रधानमंत्री को लिखा खत

टल सकती है तीसरी बार शादी- लड़की ने प्रधानमंत्री को लिखा खत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण कई देशों में अपने पैर पसार लिये थे, जिसकी वजह से पांबदियां भी लगा दी गई थी। अब लोगों में ओमिक्रॉन का खौफ उत्पन्न हो रहा है। कोरोना की वजह एक लड़की की दो बार शादी टल चुकी थी लेकिन इस बार लड़की ने प्रधानमंत्री को ही खत लिख दिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक कैट नाम की लडकी की शादी 30 दिसंबर को होने वाली है। बताया जा रहा है इसकी शादी इस बार तीसरी बार रखी गई है चूंकि दो बार लडकी शादी कोरोना संक्रमण के पैर पसारने की वजह से नहीं हो पाई थी। लड़की की शादी होने में कुछ दिन ही बाकि रह गये हैं लेकिन इलाके में फिर संकट मंडरा रहा है। इस बार लड़की ने देश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन को ही खत लिख दिया। उसमें लड़की ने लिखा कि ओम्रिकॉन वैरिएंट की वजह से उसके पापा और होने वाले सास, ससुर की उम्र बहुत ज्यादा होने के कारणवश वह विवाह में आने डर रहे हैं। रिसेप्सन वाले स्थान पर नियमित लोगों के खाने की व्यवस्था की जा चुकी है। अगर इस प्रोग्राम में गेस्ट नहीं पहुंचे तो उनका नुकसान हो जायेगा। इतना ही नहीं फूल, म्यूजीशियन और मेहमानों के आने के लिये बस भी बुक कर दी है और अधिकतर लोगों को पेमेंट भी कर दिया गया है। उसने इस खत में आगे लिखा कि या तो अधिक लोगों को उनकी शादी में शामिल होने की अनुमति दें या फिर यह बता दें कि हम विवाह कैसे करें। सरकार आखिरी पल में ऐसी पाबंदी लगाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रही है और हमारे इतने सारे पैसे बर्बाद हो रहे हैं। उसने कहा कि हमें ऐसा लग रहा है कि इस बार भी शादी टालनी पड़ सकती है।




epmty
epmty
Top