1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द,जाने सारी डिटेल

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द,जाने सारी डिटेल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही ट्रेनों को रद्द किया जाता है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 58 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। और कुछ ट्रेनों का समय भी बदला जाएगा।

कोहरा होने की वजह से ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है। 1 दिसंबर से मुरादाबाद कि 58 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल होंगे। जैसे गोरखपुर, वाराणसी बरेली और प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। जो ट्रेनें रद्द होंगी उनकी सूची इस प्रकार है।

बरौनी-अंबाला:04533-34, अमृतसर- हरिद्वार शताब्दी -2054-54, अमृतसर -लाल कुआं- 04683-84,नई दिल्ली -मालदा टाउन- 04003-04, बरेली -बनारस -0423 5-36,न्यू तिनसुकिया- अमृतसर 059 33-34, कामाख्या- भगत की कोठी 05623-24, डिब्रूगढ़ चंडीगढ़, 05903-04,अवध -आसाम 05909-80 ,कोलकाता -नागल डैम 02325-26 ,बरेली -प्रयाग -043 07-08 ,बनारस -देहरादून -0426 56-66 , शाहिद एक्सप्रेस-4673-74 अमृतसर- गोरखपुर- 04923 -24, देहरादून-उज्जैन- 60430 910





epmty
epmty
Top