कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में लगा लॉकडाउन-सब कुछ बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर लगातार खराब होते हालातों को काबू में करने के लिए सरकार की ओर से केरल में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर 50,000 से अधिक नए मामले आने के बाद सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है।
तीसरी लहर के रूप में आए कोरोना की हालत एक बार फिर से खतरनाक स्थिति में पहुंचती हुई जा रही है। लगातार दूसरे दिन तकरीबन 900 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए हैं और इस दौरान 893 लोगों की मौत भी हुई है। केरल सरकार ने राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50000 से भी अधिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। उधर तमिलनाडु के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री एस मुथुस्वामी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने शिविर कार्यालय में क्वारंटीन हो गए हैं।