दिवाली पर होगी लॉन्चिंग- इन तीन शहरों में जिओ शुरू करेगी 5जी सेवा

दिवाली पर होगी लॉन्चिंग- इन तीन शहरों में जिओ शुरू करेगी 5जी सेवा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज आयोजित की जा रही 45 की वार्षिक आम बैठक में आगामी दिवाली के मौके पर कंपनी की 5 जी सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया गया है। दिवाली के अवसर पर रिलायंस की ओर से देश की राजधानी दिल्ली, और आर्थिक राजधानी मुंबई के अलावा चेन्नई एवं कोलकाता में जिओ की 5 जी सेवा आरंभ की जाएगी।

सोमवार को देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45 वीं वार्षिक आम बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की जा रही है। हर साल अगस्त महीने में होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में वर्ष 2016 में आरंभ हुई जिओ की 5 जी मोबाइल की सेवाओं को शुरू किए जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि वर्ष 2016 में आरंभ हुई कंपनी की जिओ सेवा के देश भर में तकरीबन 40 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि जिओ के 42000 करोड से भी अधिक ग्राहक हर महीने औसतन 20 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले एकदम दोगुना है। उन्होंने बताया कि जिओ की ओर आरंभ की जा रही 5 जी के जरिए मोबाइल ब्रांड बैंड की सेवाओं में सुधार होगा और जल्द ही 100 से भी अधिक शहरों में जियो 5जी की सेवाएं आरंभ कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा है कि हमारा उद्देश्य देश के 100 मिलियन घरो को 5जी के माध्यम से स्मार्ट बनाना है। उन्होंने बताया कि आगामी दिवाली के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई एवं कोलकाता में जियो की 5जी सेवाओं को आरंभ कर दिया जाएगा। वर्ष 2023 के दिसंबर तक पूरे देश में जिओ की फाइल जी सेवाएं आरंभ कर दी जाएगी।

epmty
epmty
Top