वरमाला स्टेज पर ही कुंभकरण बन गया दूल्हा-लिये खूब खर्राटे-नहीं खुली नींद

वरमाला स्टेज पर ही कुंभकरण बन गया दूल्हा-लिये खूब खर्राटे-नहीं खुली नींद
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। दुल्हन मिलने की चाह में आमतौर पर शादी से कई दिन पहले दूल्हे के अंदर अजीब सी बेचैनी मन हो जाती है और आंखों के भीतर नींद का नामोनिशान नही रहता है। जिसके चलते उसे सभी रस्मो रिवाज जल्द से जल्द पूरा होने की इच्छा बनी रहती है। लेकिन वरमाला स्टेज पर पड़ी कुर्सी पर समीप में बैठी दुल्हन के साथ दूल्हा इस कदर नींद के आगोश में डूबा कि बार-बार उठाए जाने पर भी उसकी नींद नहीं खुली और दुल्हन असहाय सी बनी अपने कुंभकरण दूल्हे को बेचारगी के तहत केवल निहारती रही।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा अपने वरमाला के स्टेज पर दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते हुए सो जाता है। वरमाला स्टेज पर पड़ी कुर्सी पर बैठा दूल्हा सो जाता है और शादी समारोह में मौजूद लोग उसे जगाने में लग जाते हैं। लोगों के जगाने के बाद भी दूल्हे की नींद नहीं खुलती है और वह कुंभकरण की तरह गहरी नींद में सोया रहता है। मासूम सी दुल्हन शांत स्वभाव के साथ उसके साथ बैठी हुई यह सब देखती रह जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लोग बड़े ही चाव के साथ देखते हुए कह रहे हैं कि भारत की शादियां बड़ी ही मजेदार होती हैं। शादियों में समय-समय पर ऐसी कोई न कोई रस्म होती रहती है जिसके माध्यम से सभी का मनोरंजन होता रहता है। लोग भारतीय शादियों में खूब एंजॉय करते हैं। शादी का केंद्र बने रहने वाले दूल्हा और दुल्हन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान थोड़ा थक जाते हैं। क्योंकि उन्हें सभी सामाजिक और धार्मिक रस्मों में हिस्सा लेना होता है।

Next Story
epmty
epmty
Top