कन्हैया लाल हत्याकांड, अजमेर बंद जयपुर में प्रदर्शन-उदयपुर कर्फ्यू में ढील

कन्हैया लाल हत्याकांड, अजमेर बंद जयपुर में प्रदर्शन-उदयपुर कर्फ्यू में ढील

नई दिल्ली। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के पांचवे दिन जयपुर और उदयपुर में इंटरनेट पूरी तरह से बंद है। उदयपुर में लगाए गए कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी गई है जिसके चलते आज सवेरे 8.00 बजे खुले बाजार शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सडकों पर उतरे लोग जयपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि अजमेर में आज दोपहर तक बाजार पूरी तरह से बंद रहे।

कन्हैया लाल हत्याकांड के पांचवे दिन रविवार को उदयपुर में लगाए गए कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी गई है। प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद आज उदयपुर के बाजार सवेरे 8.00 बजे खुल गए थे जो शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। बाजारों में पहुंचे लोग अपनी आवश्कता की चीजों की खरीदारी कर रहे है। जगह जगह तैनात की गई पुलिस मुस्तैदी के साथ हालातों पर अपनी नजरें जमाये हुए है।

कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ रविवार को जयपुर में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए। स्टेच्यू सर्किल पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हत्याकांड को लेकर लोगों द्वारा विरोध जताया गया है। हिंदूवादी संगठनों के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन भी प्रदर्शन और हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए हैं।

अजमेर में आज सवेरे 7.00 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक सर्व समाज की ओर से बुलाया गया बंद पूरी तरह से सफल रहा जिसके चलते बाजारों में दुकानें नहीं खुली।

epmty
epmty
Top