रक्षा खरीद सौदों की जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी

रक्षा खरीद सौदों की जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी

नई दिल्ली। रक्षा खरीद प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाने तथा व्यापार में सुगमता को बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाबद्ध रक्षा खरीद सौदों से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव में यह प्रावधान किया गया है कि योजनाबद्ध रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी मिलने के एक सप्ताह के भीतर सेवा मुख्यालयों को इससे संबंधित जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी होगी। इसमें सौदे की कीमत, मात्रा, ऑफसेट, परीक्षण और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

रक्षा उद्योग लंबे समय से यह मांग कर रहा था कि रक्षा मंत्रालय को योजनाबद्ध खरीद से संबंधित जानकारी को वेबसाइट पर साझा करना चाहिए। सौदे में हालांकि सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

इस कदम को रक्षा खरीद प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाने तथा सूचना के अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार प्रसार से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को विशेष रूप से फायदा होगा, क्योंकि वे विभिन्न सौदों से संबंधित सही जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगी। इससे कंपनियों को मूल विनिर्माण कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी से संबंधित बातचीत और सौदेबाजी में भी मदद मिलेगी।


वार्ता

epmty
epmty
Top