महंगाई ने दिया एक और झटका-सीएनजी व पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने दी टेंशन

महंगाई ने दिया एक और झटका-सीएनजी व पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने दी टेंशन

नई दिल्ली। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों के बीच सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने लोगों के सामने एक और टेंशन उत्पन्न कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आदि क्षेत्रों में बढ़ाई गई सीएनजी और पीएनजी की कीमतों ने लोगों को मंहगाई का एक और जोर का झटका दे दिया है। हालांकि पिछले कई दिनों से देश के भीतर डीजल एवं पेट्रोल के दाम पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से नहीं बढ़ाए गए हैं। जिसके चलते पेट्रोल की कीमतें तकरीबन 100 रूपये प्रति लीटर के आसपास अभी रुकी हुई है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए महंगाई को आगे बढ़ने का एक और मौका सुलभ कराया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत 45 रुपये 20 पैसे प्रति किलोग्राम हो गई है। उधर पीएनजी की कीमत अब 30 रुपए 91 पैसे प्रति एससीएम होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 50 रूपये 90 पैसे प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30 रुपए 86 पैसे प्रति एससीएम कर दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से बढ़ाई गई है कि कीमतें आज रविवार की सवेरे 6.00 बजे से लागू हो गई हैं। गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत 29 रूपये 10 पैसे प्रति एससीएम की गई है। प्राकृतिक गैस आपूर्तिकर्ता ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा आईजीएल ने पड़ोसी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी एवं पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।



epmty
epmty
Top