जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर बोले इमाम, यह है ओवैसी के लोग

जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर बोले इमाम, यह है ओवैसी के लोग

नई दिल्ली। जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को शाही इमाम ने ओवैसी के लोगों द्वारा किया जाना बताया है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया है। हाथों में पोस्टर एवं बैनर लिए हुए लोग नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उधर प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम की ओर से कहा गया है कि मस्जिद कमेटी की ओर से प्रदर्शन का कोई आहवान नहीं किया गया है। बृहस्पतिवार को जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे साफ तौर पर कहा था कि जामा मस्जिद समिति के ओर विरोध का कोई आहवान नहीं है।

शाही इमाम ने कहा है कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले लोग कौन हैं? उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि प्रदर्शन कर रहे लोग ए आई एम आई एम के हैं अथवा ओवैसी के लोग हैं।

epmty
epmty
Top