बहू के किराएदार से अवैध संबंध-5 को उतारा मौत के घाट-थाने में सरेंडर

बहू के किराएदार से अवैध संबंध-5 को उतारा मौत के घाट-थाने में सरेंडर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधू और किराएदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में बेरहमी के साथ 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मकान मालिक के हाथों मरने वालों में दो महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है। वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचे मकान मालिक ने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

मंगलवार की सबेरे राजधानी दिल्ली से सटे हाईप्रोफाइल सिटी गुरुग्राम में जबब लोगो की आवाजाही शुरू ही हुई थी कि राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दिन निकलते ही 5 लोगों को मौत के घाट उतारते हुए पुलिस समेत सभी को हैरत में डालकर बुरी तरह से सनसनी फैला डाली है। पांच लोगों के खून से सने हाथ लेकर थाने पहुंचे शख्स ने पुलिस को बताया है कि उसने 5 लोगों को मार डाला है। उस व्यक्ति के मुंह से पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की बातों को सुनते ही पुलिस बुरी तरह से हैरान रह गई। उस व्यक्ति की बातों की सत्यता जानने के लिये आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वाकई उस व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू व किराएदार तथा किराएदार की पत्नी के अलावा बेरहमी के साथ उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उसे बताया है कि उसे इस बात का पूरा शक था कि उसकी पुत्रवधू और किराएदार के बीच पिछले काफी समय से अनैतिक संबंध बने हुए हैं। इसी गुस्से में उसने मंगलवार की सवेरे इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्ति की स्वीकारोक्ति के अतिरिक्त घटना के अन्य सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top