बंगाल में अभी भी खेला होबे- TMC के बागी भाजपा को झटका देने को तैयार

बंगाल में अभी भी खेला होबे- TMC के बागी भाजपा को झटका देने को तैयार

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और राज्य में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के बीच शुरू हुई सत्ता प्राप्ति की भयंकर लड़ाई चुनाव समाप्त हो जाने के बाद अभी भी शांत होने को तैयार नहीं है। खेला होबे या खेल होगा का नारा देते हुए आरंभ हुई इस लड़ाई में चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर गए नेता अब एक बार फिर से खेला होबे करते हुए भाजपा को झटका देने को तैयार हैं।

दरअसल पश्चिम बंगाल में हाल ही में पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा द्वारा की गई जबरदस्त गोलबंदी के तहत राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के 30 से भी अधिक नेताओं ने पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। अब विधानसभा चुनाव के परिणामों के कुछ दिन बाद ही राज्य में एक बार फिर से राजनीतिक हलचलें तेज होती हुई खेला होबे की तरफ बढ गई हैं। जिसके चलते टीएमसी से बगावत करने वाले कई भाजपा नेता अब घर वापसी के लिए सीएम ममता बनर्जी के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि कभी भी सीएम ममता बनर्जी के करीबी रहे मौजूदा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी हो सकती है। इस बात को अभिषेक बनर्जी के अस्पताल चले जाने के बाद से हवा मिली है और चर्चा में और अधिक तेजी आ गई है। जिस अस्पताल में अभिषेक बनर्जी गए थे वहां मुकुल राय की पत्नी का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी अब टीएमसी में वापसी के लिए अपनी इच्छा जताई है। वैसे तो ऐसे लोगों की फेहरिस्त काफी लंबी है। टीएमसी के पूर्व विधायक दीपेंदु बिश्वास ने तो बाकायदा ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने किए की माफी मांगी है।

epmty
epmty
Top