हाय राम नमक भी नकली-फैक्ट्री का भंडाफोड़-मालिक गिरफ्तार

नई दिल्ली। पैसे कमाने की चाहत में अंधे हुए लोग इतना नीचे तक गिर गए हैं कि तेल, हल्दी, मिर्च, आटा और कंकड़ पत्थर मिली दाल व चावल के साथ नमक भी नकली खिलाने लगे हैं। पुलिस ने एक नकली टाटा नमक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसके 33 वर्षीय मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टाटा नमक की विश्वसनीयता के कारण उसके ब्रांड नाम का इस्तेमाल किया। क्योंकि कंपनी का नमक सबसे ज्यादा बिकने वाली खाद्य वस्तुओं में से एक है।
बाहरी दिल्ली के बरवाला में पुलिस ने एक नकली टाटा नमक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बरवाला निवासी आरोपी महेश उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2640 किलोग्राम नकली टाटा नमक जब्त किया है। अनुमान है कि आरोपी ने पिछले 1 साल में तकरीबन 10000 किलोग्राम से अधिक नकली नमक बनाकर लोगों के हलक के नीचे पेट में उतारा है। पुलिस उपायुक्त बाहरी उत्तर राजीव रंजन सिंह ने बताया है कि हमारी टीम ने बरवाला में एक फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की। जहां से नकली पैकेजिंग सामग्री के अलावा बिजली तोल मशीन और इलेक्ट्रिक सिलिंग मशीन व पैकिंग के अलावा भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद हुआ है। मौके पर मिली सिलाई मशीनें जब्त कर ली गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस को नमक के लगभग 2000 पैकेट बरामद हुए हैं। जिन पर टाटा नमक लिखा हुआ था। नो प्लास्टिक बैग खुले नमक के साथ और लगभग 915 प्रिंटेड नकली पैकेज के बरामद हुए है। डीसीपी ने बताया है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी है कि एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में वह एक मास्टर जी के संपर्क में आया था जो खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। उसने ही महेश उर्फ टोनी को नकली नमक का अपना व्यवसाय शुरू करने का सुझाव दिया था।