कुतुब मीनार पर हुई सुनवाई- पूजा होगी या नही- इस दिन सुनाया जायेगा फैसला

कुतुब मीनार पर हुई सुनवाई- पूजा होगी या नही- इस दिन सुनाया जायेगा फैसला

नई दिल्ली। कुतुब मीनार के भीतर पूजा के अधिकार को लेकर दाखिल की गई याचिका पर साकेत कोर्ट में चल रही सुनवाई अब पूरी हो गई है। जस्टिस निखिल चोपड़ा की बेंच ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई पूजा के अधिकार वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले को लेकर फैसला 9 जून को सुनाया जाएगा।

मंगलवार को कुतुबमीनार के भीतर पूजा के अधिकार को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई का काम पूरा कर लिया गया है। जस्टिस निखिल चोपड़ा की बेंच ने हिंदू पूजा के अधिकार वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखने से पहले तकरीबन 1 घंटा 12 मिनट तक लगातार सुनवाई की। हालाकि सुनवाई के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से लगातार कुतुब मीनार के भीतर पूजा के अधिकार वाली याचिका का विरोध किया गया। साकेत कोर्ट में सोमवार को दाखिल किए गए हलफनामे में भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से कहा गया था कि कुतुबमीनार पूजा का स्थान नहीं है और इसकी मौजूदा स्थिति को बदला नहीं जा सकता है।

दरअसल हिंदू पक्ष की दलील है कि 27 मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। जिसके अवशेष आज भी वहां पर मौजूद है। इसलिए वहां पर मंदिरों को दोबारा से बनाया जाना चाहिए।

जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि भारतीय पुरातत्व विभाग ने कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद में नमाज बंद करवा दी है।

epmty
epmty
Top