गवर्नर का बड़ा एक्शन-IAS अफसर समेत 11 अधिकारी सस्पेंड

गवर्नर का बड़ा एक्शन-IAS अफसर समेत 11 अधिकारी सस्पेंड

नई दिल्ली। उपराज्यपाल ने आबकारी नीति को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस रिपोर्ट के बाद आबकारी आयुक्त समेत 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एक साथ तकरीबन दर्जन भर अधिकारियों के निलंबन के बाद अब चौतरफा हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई आबकारी नीति को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए विजिलेंस की रिपोर्ट के बाद आबकारी नीति में घोटाले के आरोपी आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी समेत 11 अफसरों को निलंबित करने का फरमान सुना दिया है। एलजी की ओर से यह कार्यवाही आबकारी नीति को लागू करने में हुई लापरवाही को लेकर की गई है।

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अधिकारियों के खिलाफ निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की विजिलेंस की सिफारिश को अपनी मंजूरी दे दी है।

इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम एवं आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार को नई आबकारी नीति 2021-22 के अंतर्गत हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है इसके लिए उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर के ऊपर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि अब वह केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top