ऑक्सीजन की कमी से मौत-पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये देगी सरकार

ऑक्सीजन की कमी से मौत-पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये देगी सरकार

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर ऑक्सीजन की कमी से मौत का शिकार हुए व्यक्ति के परिवारों को दिल्ली सरकार 500000 रूपये की राशि का मुआवजा देगी। यह राशि कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों के परिवारों को पहले से घोषित 50000 हजार रूपये की मुआवजा राशि के अतिरिक्त होगी।

दरअसल राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी आप सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के मुआवजे की रूपरेखा तैयार करने के 6 चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई गई है। गठित की गई कमेटी उस आधार का फैसला करेगी जिसके मुताबिक अधिक अधिकतम 500000 रूपये का मुआवजा पीड़ित परिवारजनों को दिया जाएगा। सरकार की ओर से गठित की गई कमेटी को संबंधित अस्पताल की आॅक्सीजन आपूर्ति, स्टाक और भंडारण से संबंधित किसी भी दस्तावेज की जांच करने के अधिकार दिये गये है। गठित की गई यह कमेटी साप्ताहिक आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव स्वास्थ्य दिल्ली को सौंपेगी। दिल्ली सरकार ने मुआवजा राशि मंजूर करने के लिए उन मरीजों के मामलों के मूल्यांकन हेतु 6 सदस्य कमेटी बनाई है जो राजधानी दिल्ली में हाल ही में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गवा बैठे थे। बृहस्पतिवार को जारी किए गए एक आदेश में दी गई जानकारी के मुताबिक कमेटी इस बात की जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था अथवा नहीं।

epmty
epmty
Top