दिल्ली तक आ पहुंची अग्निपथ की आंच, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

दिल्ली तक आ पहुंची अग्निपथ की आंच, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं के बीच बढ़ रही नाराजगी की आंच राजधानी दिल्ली तक आ पहुंची है। दिल्ली के आईटीओ पर छात्र संगठन इकट्ठा होकर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जेएनयू के छात्र भी जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन के लिए आईटीओ जा रहे हैं। रास्ते में पुलिस द्वारा कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं।

शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार से शुरू हुई विरोध की आग राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली के आईटीओ पर इकट्ठा हुए छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं अब प्रदर्शन करने के लिए आईटीओ की तरफ जा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रदर्शन करने जा रहे छात्र-छात्राओं को बीच में ही रोका जा रहा है।

मिल रही जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। उधर मेट्रो रेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर उठाऐ गये गंभीर कदमों के अंतर्गत आईटीओ, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्थित मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली के आईटीओ पर छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर रखी है। हालांकि दिल्ली पुलिस सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश करते हुए उन्हें हिरासत में भी ले रही है। प्रदर्शन के मद्देनजर आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एक बार फिर से प्रदर्शनकारी इकट्ठा होने लगे हैं।

epmty
epmty
Top