तब्लीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन कत्ल में FIR दर्ज

तब्लीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन कत्ल में FIR दर्ज

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने निज़ामुद्दीन मरक़ज़ तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद समेत कई लोगों पर गैर-इरादतन कत्ल का मुकद्दमा दर्ज किया है ।दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही वीजा रूल्स का वायलेशन करने वाले ग़ैर मुल्की 1890 जमातियों को लुकआउट नोटिस जारी भी किया है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से निज़ामुद्दीन मरक़ज़ तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद सहित 18 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसमें से 11 लोग खुद को क्वारनटीन बताकर दिल्ली पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं. अमीर मौलाना मोहम्मद साद ने भी खुद को क्वारनटीन बताया था माना जा रहा है कि उसका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है और पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है ।

राजधानी दिल्ली पुलिस ने निज़ामुद्दीन मरक़ज़ जमात के मरकज का कोरोनावायरस महामारी कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। और आईपीसी की कई धाराओं और महामारी एक्‍ट में केस दर्ज किया गया था. जांच के बाद अब पुलिस ने इस मुकदमें में सेक्शन 304 गैर इरादतन कत्ल भी जोड़ दिया है



epmty
epmty
Top