जमीनी विवाद में हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

जमीनी विवाद में हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के समीप मटीली राठान थाना क्षेत्र के गांव मिर्जावाला में विवादित कृषि भूमि में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

मटीली राठान थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि गांव मिर्जावाला निवासी मनोहरलाल जाट और उसके पुत्र भीमसेन को गिरफ्तार किया गया है। मनोहर लाल के दामाद रणवीर एवं दिनेश सहित 3-4 मुलजिम अभी फरार हैं। मनोहर लाल और उसके भतीजे जसविंदर (40) के परिवारों में कृषि भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था। इनमें पहले भी झगड़े हुए, जिस के मुकदमे थाने में दर्ज हैं। गत नौ सितंबर की शाम को इसी विवादित भूमि में पानी लगाने की बारी थी। जसविंदर और उसका भाई तथा मौसी का बेटा पानी लगा रहे थे। तब मनोहर लाल, उसके पुत्र, दामाद एवं अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया।

जसविंदर उसका भाई और मौसी का बेटा तीनों घायल हो गए। जसविंदर की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मनोहरलाल और भीमसेन को आज अदालत में पेश करने पर तीन दिन का रिमांड मिला है।


वार्ता

epmty
epmty
Top