इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा कर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा कर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली। मध्य क्रम की बल्लेबाज सोफिया डंकली (73) के नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज केट क्राॅस (5/34) के गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां बुधवार को दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा कर न केवल 2-0 से बढ़त बनाई, बल्कि तीन मैचों की सीरीज भी जीत ली।


भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 221 रन बनाने में सफल रही। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पारी की 15 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट खो कर 225 रन बना लिए। ओपनर लॉरेन विनफील्ड हिल ने 57 गेंदों में 42 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई, हालांकि टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट दोनों 10 रन बनाकर क्रमशः झूलन गोस्वामी और पूनम यादव के हाथों आउट हो गईं। इसके बाद नताली स्किवर्क और एमी एलेन जोन्स भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। ऐसे में सोफिया डंकली बल्लेबाजी करने आईं और 81 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम की जीत की हीरो बनी। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। ऑलराउंडर कैथरीन ब्रंट ने 46 गेंदों पर 33 रन बना कर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 92 रन की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

वहीं इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्राॅस ने गेंदबाजी में जलवा दिखाया और 10 ओवर में महज 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए । भारत की तरफ से पूनम यादव ने 10 ओवर में 63 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और स्नेह राणा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

वार्ता

epmty
epmty
Top