शिक्षा मंत्री का ऐलान-26 जनवरी तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद

शिक्षा मंत्री का ऐलान-26 जनवरी तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते प्रतिबंधों का सिलसिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कोरोना के संक्रमण को थामने के लिए अपनाए जा रहे प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत हरियाणा में आगामी 26 जनवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि स्कूलों के भीतर पहले से ही 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है।

सोमवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की ओर से कोरोना महामारी की विकरालता को थामने के लिए राज्य के भीतर सभी स्कूल और कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब स्कूलों के भीतर पहले से ही 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। शिक्षा मंत्री की ओर से दिए गए आदेशों के तहत अब आगामी 26 जनवरी तक हरियाणा के भीतर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि तीसरी लहर के चलते हरियाणा में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। पिछले 9 दिनों के भीतर ही 1 दिन की संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई है। 31 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की दर 1.17 फ़ीसदी थी जो मौजूदा समय में बढ़कर 10.64 हो गई है। राज्य में कुल संक्रमण की दर 5.31 फ़ीसदी तक जा पहुंची है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग आगे भी निरंतर इसी प्रकार से लापरवाही का आलम अपनाते रहे तो आने वाले दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ संक्रमण की दर और अधिक तेजी से बढ़ सकती है।




epmty
epmty
Top