राजधानी जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक से भिड़ी- छह मरे

राजधानी जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक से भिड़ी- छह मरे

रामपुर। सवारियों को लेकर बरेली से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की बाइपास के समीप तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई। दो वाहनों की भिडंत होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों के साथ राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस के भीतर से निकाले गए लोगों की मौत हो गई है।

बरेली से यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस जब रामपुर के कोसी पुल तिराहे से आगे चलते हुए बाइपास के समीप पहुंची तो उसी समय मुरादाबाद की तरफ से बरेली चलकर आ रहे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों के आपस में भिडते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। रात के सन्नाटे में लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के साथ राहगीर भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से बस के भीतर फंसे घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान बस में सवार 52 वर्षीय नसीम, 35 वर्षीय शमीम उल हक, 26 वर्षीय साक्षी, 50 वर्षीय अब्दुल वहीद, 22 वर्षीय करण राठौर तथा 30 वर्षीय हुस्ने आलम की मौत हो चुकी थी। हादसे में मौत का निशाना बने हुस्ने आलम हापुड़ के रहने वाले थे। जबकि बाकी बचे 5 लोग शाहजहांपुर में रह रहे थे।

दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोसी पुल तिराहे से यातायात को डायवर्ट करते हुए निकाला। बाद में जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाकर रास्ते को सुचारू किया गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर को मार्टम के लिए भिजवा दिये हैं।

epmty
epmty
Top